Type Here to Get Search Results !

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना/Ladli Bahna Yojana

 

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना/Ladli Bahna Yojana








पात्रता/ Eligibility

 

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • Must be a local resident of Madhya Pradesh. 
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी। 
  • Be married, including widows, divorced and abandoned women. 
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • Should have completed 23 years and less than 60 years of age as on January 01, in the calendar year of application.


अपात्रता/ Ineligibility

  •  जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • Whose family's combined self-declared annual income is more than 2.5 lakhs.
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस् आयकरदाता हो।
  • Any member of whose family is an income tax payer.
  • जिसके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के सरकारी विभाग/उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी/ठेके पर कार्यरत हो या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • Any member of whose family is employed as a regular/permanent worker/contract worker in Government Department/Undertaking/Mandal/Local Body of Government of India or State Government or is getting pension after retirement.

  

योजना के लाभ / Benefits of the Scheme

  • प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल् बैंक खाते में किया जायेगा।
  • An amount of Rs.1000/- per month will be paid to each eligible woman in her eligibility period in the applicant's own Aadhaar linked DBT enabled bank account. 

  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1000/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
  • If a woman of a family below the age of 60 years is receiving less than Rs. 1000/- per month under the Social Security Pension Scheme, then that woman will be reimbursed up to Rs. 1000/-.

 

क्रियान्वयन/ Implementation

  • आवेदन करने की प्रक्रियायोजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है
  • Process to apply – Applications for the scheme can be filled online through the portal / mobile app. For this the procedure is prescribed as follows

 

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ''आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र'' भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • In order to apply online, there will be facility to fill "Form of information required for application" in advance by the applicants. The said forms will be available in the Camp/ Gram Panchayat/ Ward Office/ Anganwadi Center.
  • उक् भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम् प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • The entry of the above filled form will be done online by the designated camp in-charge in the Camp/ Ward/ Gram Panchayat/ Ward office and a printed receipt will be given for each successfully registered application. This acknowledgment will also be received by the beneficiary through SMS/Whatsapp. Anganwadi workers will cooperate in the said process.
  • आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • The entire process of filling the application form will be free of cost.  

  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
  • It will be necessary for the applicant woman herself to be present at the above places so that her live photo can be taken and e-KYC can be done. For this, it will be necessary for the woman to bring the following information

 

  • परिवार की समग्र आई डी दस्तावेज
  • Composite ID document of the family
  • स्वयं की समग्र आई डी दस्तावेज
  • Own Complete id Document
  • स्वयं का आधार कार्ड
  • Own Aadhar Card

  • अनंतिम सूची का प्रकाशन - आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्पा किया जायेगा।
  • Publication of provisional list - After the last date of receipt of applications, the provisional list of applicants will be displayed on the portal/app, the print out of which will also be pasted on the notice board of Gram Panchayat/ward level.
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जानाप्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्यम से प्राप् की जायेगी। इसके अतिरिक् पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्पलाईन 181 के माध्यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप् आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जायेगा। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप् हुयी हैं उनके सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।
  • Receipt of objections – Objections will be received through the portal/app for 15 days on the displayed provisional list. Apart from this, objection can also be given to the Panchayat Secretary/ Ward in-charge in writing or through CM Helpline 181. The objections received will be registered on the portal/app by the Panchayat Secretary/ward in-charge. The objections which have been received in writing (offline) will be stored in the Advance Action Register and uploaded online.


 

समग्रआधार e-KYC की आवश्यकता क्यो ?

Composite – Why the need for Aadhaar e-KYC?

e-KYC का मतलब - समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना

Meaning of e-KYC - Matching of Aadhaar information with Samagra ID

समग्र आधार e-KYC से लाभ/Overall – Benefits of Aadhaar e-KYC

  • योजना का सरलीकरण/Simplification of the Scheme
  • महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार/Basis of determination of woman being a local resident of Madhya Pradesh
  • -केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी/With e-KYC being e-KYC, Aadhaar will be linked to Samagra, which will eliminate the duplication of Samagra.
  • परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी/As a result, only eligible women will be able to apply for benefits in the scheme.

यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो/If you do not have comprehensive e-KYC

  • बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं
  • Sisters can get their complete e-KYC done by visiting any ration shop, MP online center, CSC kiosk near them.
  • इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना होगा, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है
  • For this, the sisters will not have to pay any amount, the government is giving 15 rupees directly to the kiosk for each e-KYC.

आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता क्यो आवश्यक ?

Why Aadhaar Link, DBT Enabled Personal Bank Account Required?

  • योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
  • Payment Through Aadhaar (DBT) has been adopted in the scheme, as the rate of payment failure in this process is minimum.
  • स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
  • Money will directly go into the hands of the sisters due to their own Aadhaar link and payment in DBT enabled bank account
  • बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
  • Sisters will be free to use the amount as per the requirement of the family
  • बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा
  • If money comes in the hands of sisters, then they will get importance in the decision of the family.
  • लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा
  •  By getting the benefits, the sisters will be able to start small business from their own level, which will make them financially independent.

आवेदन की अंतिम तारीख  – 30 अप्रैल


Official Link :- Click Here



Post a Comment

0 Comments