मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन सूची जारी, MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List
MP Teacher Bharti Varg 3 Merit List|मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 सूची
प्राथमिक शिक्षक के अभ्यर्थियों हेतु शाला विकल्प चयन संबंधी सूचना
प्राथमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 19.10.2022 के अनुक्रम में शाला विकल्प चयन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही हैं। चयनित अभ्यर्थी दिनांक 01.03.2023 से दिनांक 06.03.2023 तक शाला विकल्प का चयन कर सकते हैं।
2 अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प का चयन करना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक से अधिक शालाओं का चयन करें समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर अथवा संबंधित को चयनित शालाएं आवंटित न हो पाने की स्थिति में विभाग की प्राथमिकता के आधार पर आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध रिक्तियों में से शाला का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन विभागवार नियोक्तावार प्रवर्गवार रोस्टर के आधार पर होगा। यहाँ यह भी स्पष्ट किया जाता है कि च्वाइस फिलिंग के आधार पर पदस्थापना अभ्यर्थी का अधिकार नहीं है, अतः अभ्यर्थी यह दावा नहीं कर सकेगा कि उसे विकल्प अनुसार ही पदस्थापना दी जाए। विभागीय प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापना की जा सकेगी।
https://trc.mponline.gov.in/portal/Services/TRC/PST/index.aspx