मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक नवीन पंजीयन शुरू नवीन आदेश जारी
MP
Guest Teacher New Registration 2024
एमपी
अतिथि शिक्षक नया पंजीकरण 2024- मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों
में अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2024 के तहत नए
पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
इस संबंध में एक नया आदेश
भी जारी किया गया है, ऐसे उम्मीदवार जो एमपी अतिथि
शिक्षक के लिए आवेदन
कर रहे हैं। मप्र के सरकारी स्कूल।
वे सभी अभ्यर्थी जो भर्ती के
लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है और वे
अपनी शैक्षणिक योग्यता, आवेदन और अन्य जानकारी
के आधार पर बनाए गए
स्कोरकार्ड के
आधार पर ही एमपी
के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन
कर सकेंगे। आगे दिया गया है.
MP Guest Teacher Bharti New
Registration 2024- New registrations have been started in the government
schools of Madhya Pradesh under the guest teacher recruitment process 2024. A
new order has also been issued in this regard, such candidates who are applying
for MP Atithi Shikshak in the government schools of MP. It is mandatory for all
those candidates who want to apply for recruitment, to register first and will
be able to apply for teacher recruitment in government schools of MP only on
the basis of scorecard generated on the basis of their educational
qualification, application and other information is given further. .
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक भर्ती नवीन आदेश जारी
MP Govt School Guest Teacher
New Order
जारी
आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक
सत्र 2024- 25 हेतु शासकीय स्कूलों में शिक्षण कार्य हेतु रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि
शिक्षकों की व्यवस्था की
जानी है। उक्त परिपेक्ष्य में नवीन आवेदक जो अतिथि शिक्षक
के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक है. ऐसे आवेदक नवीन पंजीयन एवं पूर्व से पंजीकृत आवेदक
निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायें-
In the order issued, it has been said that for the academic
session 2024-25, arrangements for guest teachers are to be made against the
vacant posts for teaching work in government schools. In the above context, new
applicants who are willing to work as guest teachers. For new registration of
such applicants and previously registered applicants, action should be taken as
follows:
नवीन आवेदकों द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाहीः-
New applicants for registration on the portal:-
·
नवीन
पंजीयन हेतु आवेदक लिंक के माध्यम से
पंजीकरण कर सकते है।
·
आधार
ई-केवाईसी करें।
·
शैक्षणिक
एवं व्यवसायिक योग्यता की जानकारी दर्ज
कर परीक्षण कर अपडेट करें।
·
म.प्र. शिक्षक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके उपरांत
उत्तीर्ण की जानकारी दर्ज
कर अपडेट
·
करें।
·
पंजीकरण
में दर्ज समस्त योग्यताओं की मूल अंकसूची
लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को
ऑनलाईन सत्यापन करायें।
·
संकुल
प्राचार्य द्वारा पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन
उपरांत स्कोर कार्ड जनरेट होगा।
पूर्व से पंजीकृत आवेदक द्वारा पोर्टल पर जानकारी अद्यतन हेतु की जाने वाली कार्यवाहीः-
पूर्व
से पंजीकृत आवेदकों को पुनः पंजीयन
करने की आवश्यकता नही
है।
नवीन
शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता दर्ज करने हेतु प्रोफाईल अनलॉक करें।
नवीन
शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता की जानकारी अपडेट
/ संशोधन करे।
आवेदक
द्वारा योग्यताओं के अपडेशन / संशोधन
करने के उपरांत संकुल
प्राचार्य से ऑनलाईन सत्यापन
कार्य करायें।
संकुल प्राचार्य द्वारा की जाने वाली कार्यवाहीः-
आवेदकों
द्वारा आवेदन में दर्ज समस्त योग्यताओं का मूल दस्तावेजों
से मिलान कर जानकारी सत्य
पाये जाने पर पोर्टल से
ऑनलाईन सत्यापन का कार्य करें।
आवेदन
सत्यापन उपरांत आवेदक को प्रिंट निकालकर
दिया जायें।
आवेदन
में दर्ज किये गये दस्तावेजों की छायाप्रति अभिलेख
में संधारित करें।
MP Atithi Shikshak New Registration
मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक न्यू रजिस्ट्रेशन आवेदन 2024
एमपी
के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की पूर्ति हेतु
हर वर्ष अस्थाई रूप से व्यवस्था के
लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की
जाती है, इसी क्रम में नवीन शैक्षणिक 2024- 25 हेतु अभ्यर्थी नए आवेदन की
प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं,
आवेदन हेतु अभ्यर्थी के मोबाइल नंबर
है जिसका उपयोग पहले रजिस्ट्रेशन हेतु ना किया गया
हो, आगे दी गई लिंक
से अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करें सकते हैं।