Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 नवीन चयन सूची जारी, MP Teacher Bharti Varg 3 New Merit List 2023

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 नवीन चयन सूची जारी, MP Teacher Bharti Varg 3 New Merit List 2023


MP Teacher Bharti Varg 3 New Merit Listवर्ग 3 की मेरिट लिस्ट|Varg 3 second counselling list|Varg 3 second Counselling|Varg 3 merit list
श्रेणीवार अतिथि शिक्षक सूची
MP Teacher Bharti Varg 3 New Merit List 2023
27/05/2023  तक दस्तावेज अपलोड करें।


प्राथमिक शिक्षक हेतु दस्तावेज अपलोड के संबंध में सूचना

1.प्राथमिक शिक्षक नियोजन हेतु दिनांक 26.11.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के अनुक्रम में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 परीक्षा परिणाम 2022 के आधार पर विज्ञापित प्रवर्गवार रिक्तियों एवं आवश्यक प्रतीक्षा सूची हेतु संख्या के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से प्रवर्गवार विज्ञापित रिक्तियों के आधार पर प्रवर्गवार मेरिट कम में चयन सूची तैयार कर नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगें। दस्तावेज सत्यापन सूची में नाम होने मात्र से अभ्यर्थी नियुक्ति का दावा नहीं कर सकेंगें।

Advertisement was issued on 26.11.2022 for primary teacher recruitment. In the sequence of advertisement, on the basis of Primary Teacher Eligibility Test, 2020 Examination Result 2022, the list of candidates is being issued for document verification on the basis of number of advertised category wise vacancies and necessary waiting list. On the basis of category-wise advertised vacancies, out of the candidates found eligible in document verification, selection list will be prepared in category-wise merit cum and appointment orders will be issued. Mere presence of name in the document verification list will not entitle the candidate to claim appointment.

2. सूची में अंकित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23/05/2023 से 27/05/2023 तक दस्तावेज अपलोड करें। समयावधि में दस्तावेज अपलोड करने पर संबंधित अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता अमान्य की जाएगी।

Listed candidates are required to upload the documents from 23/05/2023 to 27/05/2023. If the documents are not uploaded within the time period, the candidature of the concerned candidate will be invalidated.

3. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें। ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी।

Such candidates, who have been selected under the reservation rules, should get their digital caste certificates made. Income certificate of the latest financial year will also be required from such candidates who have availed the benefit of income based reservation. On this basis, the candidature of the concerned will be valid / invalid.

4. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन दिव्यांग श्रेणी में हुआ है, उन्हें 40 प्रतिशत अथवा अधिक स्थायी दिव्यांगता का सक्षम अधिकारी / मेडिकल बोर्ड का नवीनतम एवं वैध दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Candidates who have been selected in the disabled category, it will be mandatory for them to upload the latest and valid disability certificate of the competent authority / medical board of 40 percent or more permanent disability.

5. प्राथमिक शिक्षक नियोजन के संदर्भ में की जा रही नियुक्ति की कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय में प्रचलित विभिन्न न्यायालयीन प्रकरणों के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होगी।

The appointment proceedings being done in the context of primary teacher planning will be subject to the final decision of various court cases prevalent in the Hon'ble High Court.



मध्यप्रदेश प्राइमरी शिक्षक भर्ती काउंसलिंग समय सारणी/MP Primary Teacher Varg 3 second Counselling Schedule 2023|MP primary Shikshak Bharti second counselling schedule 2023


1.अतिथि की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन-.04.05.2023 से 08.05.2023|

1. Registration for identification of applicants coming in the category of guest-.04.05.2023 to 08.05.2023.

2.एम.पी. ऑनलाईन द्वारा रिक्तियों के आधार पर मेरिट क्रम में दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर अपलोड करना- मई 2023

2.M.P. Preparing and uploading the list of candidates for document verification in merit order on the basis of vacancies through online - May 2023

3.दस्तावेज सत्यापन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को अपलोड करना-मई एवं जून 2023 |

3. Uploading of documents by the candidates included in the document verification list – May and June 2023.

4.जिला स्तर पर अभिलेखों का सत्यापन- जून 2023 |

4. Verification of records at the district level - June 2023.

5.सत्यापन उपरांत अंतिम चयन सूची का प्रकाशन-जुलाई 2023|

5. Publication of final selection list after verification - July 2023.


MP Primary Teacher Bharti Counselling Important Document|MP Varg 3 teacher Bharti document list,प्राथमिक शिक्षक पद हेतु - अभ्यर्थयों द्वारा अपलोड किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची- मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 काउंसलिंग डॉक्यूमेंट


 1.जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु - 10वीं

1. For authentication of date of birth - 10th

2.12 वीं की अंक सूची 

2.12th mark list

3. स्नातक उपाधि की अंकसूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की ) ( लागू होने की दशा में)

3. Graduation mark sheet (for all semesters/years) (if applicable)

4.आरक्षण का लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी (अनुसूचित जाति, जनजाति, - अन्यपिछडा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर प्रवर्ग जो भी लागू हो) से संबंधित जाति प्रमाणपत्र जो .प्र. के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र हो- (लागू होने की दशा में)

4. Caste certificate related to the candidate getting the benefit of reservation (Scheduled Caste, Tribe, - Other Backward Class, Economically Weaker Category, whichever is applicable) which M.P. Valid / Latest Digital Certificate issued by the Competent Authority of- (In case applicable)

5..प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र - ( आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में)

5. M.P. Local resident certificate of - (in case of taking advantage of reservation)

6.अतिथि शिक्षक अनुभव से संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाणपत्र - (लागू होने की दशा में)

6. Certificate issued by the competent authority regarding guest teacher experience - (if applicable)

7. दिव्यांगता / भूतपूर्व सैनिक की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैध / नवीनतम डिजिटल प्रमाणपत्र - ( लागू होने की दशा में)

7. Valid/latest digital certificate issued by competent authority in case of Disability/Ex-Serviceman - (if applicable)

8.बी.एड. की अंकसूची (सभी सेमेस्टर / वर्षों की ) / डीएलएड की अंक सूची समस्त सेमेस्टर अथवा समस्त वर्षों की

8.B.Ed. Marks list (of all semesters / years) / DLED mark list of all semesters or all years9.आयु छूट संबंधी प्रमाणपत्र सक्षम अधिकारी द्वारा यदि लागू हो- ( लागू होने की दशा

10. उपनाम परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र / नाम एवं उपनाम दोनों परिवर्तन की

स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति - ( लागू होने की दशा में)

10. Affidavit in case of change of surname / both name and surname change

In case, copy of publication of changed name in Gazette - (in case applicable)




Official Link :- Click Here

Post a Comment

0 Comments