मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3 चयन सूची दस्तावेज सत्यापन जारी, MP Teacher Bharti Varg 3 Document Verification
प्राथमिक
शिक्षक भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन
की कार्यवाही दिनांक 12 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक नियत है।
इस अवधि में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी दिनांक 20 जनवरी 2023 को दस्तावेज सत्यापन
करा सकेंगें। दस्तावज सत्यापन हेतु सत्यापनकर्ता अधिकारियों की सूची संलग्न
की जा रही है।
इस अवधि में दस्तावेज सत्यापन कर्ता अधिकारियों को कोई अवकाश
स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करेंगें।
संभागीय
संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी सत्यापन उपरांत समस्त नस्तियों पर निम्नानुसार कार्यवाही
करेंगें।
जिला
शिक्षा अधिकारी अपनी समस्त नस्तियाँ संभागीय संयुक्त संचालक को दिनांक 21.1.2023 को विशेष
वाहक से प्रेषित करेंगें।
संभागीय संयुक्त संचालक संभाग स्तर पर एक टीम
गठित कर प्रथमतः अमान्य
प्रकरणों एवं तदुपरांत मान्य प्रकरणों का परीक्षण कराएंगें।
संयुक्त संचालक सभी नस्तियों का परीक्षण करवाकर
उनमें से अमान्य प्रकरणों
की नस्तियाँ उनके लिए निर्धारित दिनांक को कार्यालय में
वरिष्ठ अधिकारी जो सहायक संचालक
स्तर से न्यून न
हो के साथ संचालनालय
को भेजेंगें
संभाग
भोपाल, होशंगाबाद, रीवा, शहडोल-27.01.2023
ग्वालियर, सागर, जबलपुर-28.1.2023
उज्जैन, इंदौर-29.1.2023
1.मान्य एवं अमान्य ( Accept / Reject) प्रकरणों की सूची संलग्न
प्रपत्र 1 एवं 2 में तैयार कर सूची के
साथ प्रेषित करेंगें।
2. अमान्य (
Reject) प्रकरणों की नस्तियों प्रेषित
करेगें।
3. प्रपत्र 1 एवं 2 की सॉफटकॉपी भी
पेनड्राइव में लायेंगें
4.नस्तियाँ उसी क्रम में जमाकर भेजें जिस क्रम में प्रपत्र में दर्शित हैं। नस्ती पर अमान्य तथा
अभ्यर्थी की कंसोलिडेटेड रैंक
प्रदर्शित करेंगें।
समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें किसी भी तरह की
लापरवाही को गंभीरता से
लिया जाएगा तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।